स्पोर्ट्स डेस्क– भारत इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। इस दौरे में विराट कोहली और एम एस धोनी को आराम दिया गया है। कोहली के अबसेंस में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस टीम में सुरेश रैना भी खेल रहे हैं।
टी-20 ट्राई सीरीज में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया के टी-20 स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी 28 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रैना ने 1 चौका तो वहीं 1 सिक्सर लगाया। और इस 1 सिक्सर के दम पर रैना ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो अबतक ना ही टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली कर सके, और ना पूर्व कप्तान एम एस धोनी।

रैना ने बनाया रिकॉर्ड
भले ही बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। और मैच के हीरो रहे, लेकिन सुरेश रैना ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल सुरेश रैना ने टी-20 मैच में भारत की ओर से 50 सिक्सर पूरे कर लिए। और ऐसा करने वाले वो भारत तीसरे बल्लेबाज बन गए।

रैना से आगे हैं ये बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में सुरेश रैना से आगे हैं सिक्सर किंग युवराज सिंह और हिट मैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा, इन दोनों ही बल्लेबाजों में युवराज सिंह सबसे आगे हैं युवी ने टी-20 क्रिकेट में 74 सिक्सर लगाए हैं, तो वहीं रोहित शर्मा ने 69 सिक्सर। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल 103 सिक्स के साथ संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर हैं।

इंटरनेशनल लेवल पर रैना
टी-20 क्रिकेट
मैच रन औसत 50/100
70 1,425 29.8 4/1