स्पोर्ट्स डेस्क। सुरेश रैना ने कम उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, उनके इस फैसले को लेकर सभी हैरान रहे, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि रैना आप शाहिद आफरीदी बन जाओ और संन्यास से वापसी कर लो, बहरहाल एम एस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे.
अब सुरेश रैना ने एक ऐसे क्रिकेटर की बात की है जिन्हें साल 2019 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया गया था जबकि हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा, अंबाती रायुडू वो क्रिकेटर हैं जिन्हें वर्ल्ड कप 2019 की टीम में नहीं चुना गया था, और इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और उनकी जगह पर विजय शंकर जैसे यंग खिलाड़ी को मौका दिया गया था.
बहरहाल, अब सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को लेकर कहा है कि मैं चाहता था कि रायुडू भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते, क्योंकि वो काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे, करीब डेढ़ साल से उन्होंने काफी मेहनत की थी. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो टीम में नहीं थे, साल 2018 के दौरे का मैंने आनंद नहीं उठाया था क्योंकि हालात ही कुछ ऐसे थे, जहां रायुडू फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे, उन्हें अच्छा नहीं लगा था कि वो फेल हो गए और उनकी जगह पर मुझे टीम में चुना गया था.
सुरेश रैना आगे कहते हैं कि वो नंबर-4 के लिए अच्छे बल्लेबाज थे, और अगर वो वर्ल़्ड कप टीम का हिस्सा होते तो शायद हम वर्ल्ड कप जीत जाते, जिस तरह से वो खेलते हैं, वो उस नंबर के लिए बेस्ट विकल्प थे, चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम की काफी आलोचना भी हो रही थी, वर्ल्ड कप के दौरान टीम नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर जूझती भी नजर आ रही थी क्योंकि रिषभ पंत और विजय शंकर दोनों ही खिलाड़ियों ने मिडिल ऑर्डर में निराश किया था उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले थे.