स्पोर्ट्स डेस्क– किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यूं ही अचानक से एम एस धोनी और सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, एम एस धोनी ने जैसे ही संन्यास का ऐलान किया, सुरेश रैना ने भी उसके एक घंटे बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया।

सुरेश रैना ने तो महज 33 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों ही क्रिकेटर अभी आईपीएल खेलते रहेंगे।

एम एस धोनी और सुरेश रैना के बीच अक्सर एक अच्छी कमेस्ट्री देखने को मिलती रही है, फिर चाहे वो मैदान के बाहर हों या फिर मैदान के अंदर और जैसे ही एम एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, सुरेश रैना ने भी उसके एक घंटे बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया।

धोनी और रैना संन्यास के बाद जब एक दूसरे से मिले तो उन्होंने क्या किया, इसका खुलासा सुरेश रैना ने किया है जिनका कहना है कि दोनों ही संन्यास के बाद मिलते ही दोनों गले लगकर खूब रोए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना ने कहा है कि मुझे पता था कि धोनी चेन्नई पहुंचने के बाद संन्यास  लेने की घोषणा करेंगे, तो मैं इसके लिए तैयार था, मैं पीयूष .चावला, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा 14 अगस्त को चार्टर्ड प्लेन से रांची से पहुंचे और माही भाई और मोनू सिंह को पिक किया, धोनी ने जब

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तो एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें धोनी रैना के पास खड़े थे और उनकी आंखें भरी हुई थीं, धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना भी इससे अलग नहीं था, रैना ने बताया कि संन्यास के फैसले के बाद हम दोनों गले लगे और काफी रोए।

सुरेश रैना ने आगे कहा कि फिर उसके बाद मैं पीयूष, अंबाती रायुडू और केदार जाधव और कर्ण शर्मा साथ बैठे और फिर हमने अपने करियर औ दोस्ती के बारे में बातें की, हमने उस रात पार्टी भी की थी।