वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी RTPS पोर्टल की पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा का अब कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम मजाक बना रहे हैं। पटना के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के मामले के बाद अब नालंदा जिले से दो अजीब और गंभीर मामले सामने आए हैं, जिन्होंने प्रशासन को भी हैरान कर दिया है।

नए नए खुलासे

पहला मामला चंडी अंचल कार्यालय से जुड़ा है। 18 जुलाई को मुस्कान कुमारी नाम से आवेदन संख्या BRCCO/2025/16281179 के तहत आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। हालांकि, आवेदन में अपलोड दस्तावेज़ों में व्यक्ति की जगह एक कार की तस्वीर अपलोड की गई थी। जब इस मामले की जानकारी मिली, तो चंडी अंचल अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई और चंडी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि तकनीकी सहायता से आवेदनकर्ता की पहचान की जा रही है।

ये भी मामला आया सामने

दूसरा मामला करायापरसुराय अंचल कार्यालय से सामने आया है। 25 जुलाई को आवेदन संख्या BRCCO/2025/17404172 में आवेदक का नाम “Df (Y)” और पिता का नाम “Df (D)” दर्ज था। इस आवेदन में, गांव-जकजक, पोस्ट-K जैसी काल्पनिक जानकारी के साथ अभिनेता के.के. मेनन का फिल्मी पोस्टर अपलोड किया गया था। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अंचलाधिकारी मणिकांत ने आवेदन को तुरंत निरस्त कर प्राथमिकी दर्ज करवाई।

प्रशासन ने RTPS पोर्टल के इस तरह के दुरुपयोग पर कड़ी नाराजगी जताई है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अब पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की दोहरी जांच की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है, ताकि सरकारी व्यवस्था की गरिमा बनी रहे और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।