दिनेश द्विवेदी, बैकुंठपुर. रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा था, जब उसे बहुत अच्छे से नहीं समझा गया तो उन्होंने इसे सरगुजा में और साफ कर दिया. भूपेश बघेल ने पांच दिन के सरगुजा प्रवास के पहले ही दिन साफ कर दिया कि वो पांच साल के मुख्यमंत्री हैं. दो या तीन साल के नहीं. लेकिन आलाकमान ने अगर कहा तो वे कभी भी अपना पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने एक बार फिर उन नेताओं को आड़े हाथ लिया जो ढाई साल की बात करते हैं. बघेल ने कहा कि जो अस्थिरता लाना चाहते हैं उनके भाग्य से सीकड़ टूटने वाला नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को निशाने पर लेते हुए कहा जहां गठबंधन की सरकार हो, वहां ढाई साल, तीन साल और एक साल का कार्यकाल होता है. उन्होंने कहा कि वे 68 सीटें जीतकर आए थे, आज 70 सीटें हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा वे लोग पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. पार्टी के नेता जो आदेश देते हैं, वो करते हैं. इसलिए उन्होंने कहा की पार्टी जब आदेश करे वे पद त्यागने तैयार हैं.

देखिये वीडियो …