रामकुमार यादव,सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर में 7 हाथियों के दल ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए एक किसान का घर तोड़ा दिया और खड़ी फसल भी रौंदकर बर्बाद कर दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के कारनामें की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मुनादी करा रही है.

करीब 1.3 हेक्टेयर धान की फसल बर्बाद

दरअसल हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचाया हुआ हैं. हाथियों का दल ग्राम दावा से होते हुए करमकठरा जंगल में प्रवेश किया है. बीती रात लक्ष्मणगढ़ जंगल किनारे स्थित एक किसान के घर को तोड़कर कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कई किसानों के धान और मक्का की फसल को बुरी तरह से रौंदकर करीब 1.3 हेक्टेयर धान की फसल नष्ट कर दिया. हाथियों का दल अभी भी महेशपुर लक्ष्मणगढ़ के जंगल में डेरा जमाए हुआ है.

गांव में कराई गई मुनादी

हाथियों से लोगों को बचाने के लिए वन अमला, वन परिक्षेत्र अधिकारी सपना मुखर्जी के नेतृत्व में बुधवार सुबह से ही इनकी निगरानी में लगा हुआ है. वन विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करा रहा है और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह भी दी जा रही है. जंगल किनारे एकांत घरों में रहने वाले लोगों को बस्ती में निकालकर शासकीय स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि पक्के मकानों में रखने की व्यवस्था की जा रही है. हाथियों की निगरानी में गजराज वाहन सुरक्षा उपकरणों के साथ वन अमला जुटा हुआ है.

हाथियों को भगाने के उपाय

आज हाथी मानव द्वंद पर कार्यशाला का आयोजन ग्राम मोहनपुर के उपकापारा में किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. हाथी एक्सपर्ट प्रभात दुबे और वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी ने उन्हें बताया गया कि गोबर कंडा में लाल मिर्च डालकर गड्डा करके उसे जलाने से हाथी घर के आस-पास नहीं आता है. रस्सी में मोबिल और हरा मिर्च का पेस्ट मिलाकर घर के चारों ओर तीन लाइन बना देने से घर के करीब हाथी नहीं आते हैं.

बिजली का झटका

इसी तरह आज कक्ष क्रमांक 2030 में 800 मीटर सोलर फेंसिंग की गई. जिससे उपकापारा के निवासियों को हाथियों से बचाया जा सके. पोल फेंसिंग ऐसी तकनीक होती है, जिसमें लोहे के तार को खंभे से लगाकर चारों ओर गांव में लगा दिया जाता है. जिसमें करंट का प्रवाह दिया जाता है, जो महज झटका देने लायक की बिजली उत्पन्न करता है. जिसकी चपेट में आने से हाथी को कुछ नहीं होता, बस झटका लगने से वह भाग जाते हैं.