अंबिकापुर। 10वीं और 12वीं में परीक्षा परिणाम सरगुजा में अच्छे नहीं रहे.  खराब नतीजों से खफा सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 31 मई तक भीषण गर्मी में चलाने का फरमान सुना दिया है. इस फैसले से शिक्षक नाराज़ हैं.

दरअसल जिले में इस साल 10वीं और 12वीं के परिणाम  काफी खराब रहे. इन परिणामों को बेहतर करने के लिए कलेक्टर ने ये फरमान जारी किया है. अपने लिखित आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि 31 मई तक हाईस्कूल की अतरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं. इस दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगा लेकिन शिक्षकों को नियमित रुप से स्कूल आना होगा. आदेश के मुताबिक कक्षाएं सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे चलेगीं. कक्षा में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी.

इस आदेश से शिक्षक नाराज़ हैं.उनकी दलील है कि जिस दौरान स्कूल खोलने का फरमाना आया है उस दौरान गर्मी अपने शबाब पर रहेगी. ऐसे में ड्यूटी करना बेहद मुश्किल होगा. लेकिन इस फरमान की सज़ा बच्चों को भी भुगतनी पड़ेगी. गांव के स्कूलों में छात्र कई किलोमीटर दूर से आते हैं ऐसे में वो झुलसा देने वाली गर्मी में स्कूल कैसे आएंगे.

अव्यवारिक आदेश है, छात्रों के लिए आदेश में कहा गया है कि वे स्वेच्छा से आएं और शिक्षकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इस फैसले पर कलेक्टर को पुनर्विचार करना चाहिए, – दिवाकर शर्मा, स्थानीय प्राचार्य

 

अप्रैल में ही बच्चे कम आ रहे हैं मई में जब भीषण गर्मी पड़ेगी तो कैसे आएंगे- मनोज वर्मा, जिला अध्यक्ष, शिक्षाकर्मी संघ 

 

 

इससे पहले कलेक्टर ने 6 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 6 मई तक खुले रखने के निर्देश दिए थे. लेकिन अब उस आदेश का क्या होगा पता नहीं. इस विषय पर हमने सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.