सरगुजा. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल संचालित होने के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक दो पालियों में संचालित होने वाली शालाओं को निर्देश दिया गया है.

जारी आदेश के मुताबिक प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से 12:30 बजे स्कूल संचालित होगी. वहीं शनिवार को 12.45 से 4.15 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

इसी तरह दूसरी पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 12: 45 से 5:15 तक, तो शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.

एक पाली में लगने वाली स्कूलों का समय-

एक पाली में संचालित होने वाली स्कूलों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक 9.45 से 4:00 बजे तक स्कूल संचालित की जाएगी.

पूर्व में जारी आदेश को आगे बढ़ाते हुए 15 जनवरी तक यथावत रखा गया है.