Surguja News Update : सूरजपुर। नेशनल हाइवे 43 स्थित विश्रामपुर में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में 9 लोग सवार थे, जो अंबिकापुर में आयोजित एक बारात समारोह से वापस रामानुजनगर लौट रहे थे। दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए। इनमें से 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में जारी है।

हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मनिहारी दुकान में भीषण आग

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा गांव में रविवार देर रात एक फैंसी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल की टीम भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि आग इतनी तेज थी कि दुकान संचालक दीपक की मनिहारी दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

200 नग नशीले इंजेक्शन के साथ युवक पकड़ाया

सूरजपुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने सूरजपुर जिले के ग्राम चंद्रेली में कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये मूल्य के 200 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी रामबरत रवि को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चंद्रेली निवासी रामबरत रवि घर पर ही नशीले इंजेक्शन की बिक्री करता है। इसके बाद 16 नवंबर को टीम ने उसके घर पर दबिश दी। टीम को देखकर आरोपी झोला लेकर भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। झोले की तलाशी में एक लाख रुपये मूल्य के 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आबकारी टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 सी एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज कर प्रतापपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा नशीले इंजेक्शन के विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी टीम के द्वारा सरगुजा संभाग में अब तक नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर 26वीं बड़ी कार्रवाई है की गई है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक अंजू एक्का सक्रिय रहे।