रामकुमार यादव, सरगुजा। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती की, फिर पीएसएसी में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए ऐंठ लिए. अब ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
ऊंची पहुंच का दिया था हवाला
पूरा मामला सरगुजा जिले के गांधी नगर थाने का है. पुलिस के मुताबिक शातिर ठग ने महिला मिथिलेश मालवीय को यह कहते हुए झांसे में लिया था कि उसकी पहचान पीएससी और उच्च अधिकारियों से है. वो महिला को पीएससी में नौकरी दिला देगा, लेकिन इसके एवज में 9 लाख 50 हजार रुपए देनी होगी. महिला उस युवक के झांसे में आ गई. नौकरी पाने की लालच में उसने विभिन्न माध्यमों से साढ़े 9 लाख रुपए दे दी. जब नौकरी लगाने की बात आई, तब युवक गोलमोल घुमाने लगा.
छगः एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते फंसे 3 पटवारी और एक जनपद CEO
फेसबुक में हुई थी दोस्ती
खुद को ठगे जाने के अहसास के बाद महिला ने मामले की शिकायत गांधी नगर थाने की. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार निर्मल को रायपुर से अभनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला मिथिलेश मालवीय ने बताया कि आरोपी युवक से उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी. आरोपी ने महिला को झांसे में लेते हुए नौकरी दिलाने का वादा किया था. खुद की पहुंच पीएससी में होना बताया था. महिला युवक के झांसे में आ गई और युवक ने महिला से लाखों रुपए की ठगी की.
युवक से 4 लाख रुपए बरामद
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 4 लाख रुपए बरामद किया है. युवक के खाते को होल्ड कर दिया गया है. बाकी पैसे युवक ने खर्च कर देना बताया है. आरोपी संतोष कुमार निर्मलकर को गांधीनगर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है.
ठगों से सावधान रहने की अपील
एएसपी सुनील शर्मा ने ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए जनता से अपील की है कि लोग ठगों के बहकावे में ना आए. अपने बैंक से जुड़ी पर्सनल डिटेल ओटीपी नंबर किसी से साझा ना करें. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है, तो उनकी बातों में ना आकर पुलिस को इसकी सूचना दें.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक