चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मॉडल पेश किया था, जो हाईकमान को भी पसंद आया है. हालांकि इसे लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी तकरार हमेशा ही रही. अब आज उनके मॉडल पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सहमति जता दी है. सुरजेवाला ने कहा कि राज्य सरकार के प्रमुख चन्नी हैं और पार्टी के ‘सरदार’ सिद्धू हैं. बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में सिद्धू ने पंजाब मॉडल को किसानों, महिलाओं और निचली जातियों के लिए फायदेमंद बताया था.
भाजपा ने पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को बताया शराब का आदी
सिद्धू ने बुधवार को किसान मॉडल पेश किया था, जिसमें उन्होंने हर मॉल में बाबा नानक स्टोर खोले जाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ गेहूं और धान पर एमएसपी मिलती है. जबकि उसका लाभ केवल 5 फीसदी किसानों को ही मिलता है. उन्होंने कहा कि देश में 3.15 करोड़ टन से ज्यादा मक्के की पैदावार होती है, लेकिन खरीद सिर्फ 0.6 फीसदी ही होती है. उन्होंने मक्के, तेल वाले बीजों और दाल पर भी एमएसपी देने का वादा किया. सिद्धू ने कहा कि हम पनसप और मार्कफेड के जरिए इसकी खरीद करेंगे और फिर बेचेंगे. सिद्धू ने पंजाब में मार्केट इंटरवेंशन स्कीम लाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में किसान को फसल रखने की छूट मिलेगी. हर 5 से 10 गांवों में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे.
पंजाब चुनाव 2022: अभिनेत्री विद्या बालन को CM कुर्सी के रूप में दिखाने पर बवाल, AAP के वीडियो पर महिला नेताओं ने जताई आपत्ति
वहीं, सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से ‘आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन दर्द 100 गुना बढ़ गया होगा’ शीर्षक से एक टेम्पलेट भी जारी किया. सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को फसल भंडारण करने के लिए हर गांव में दुकानें खोली जाएंगी, जहां किसान अपनी फसल या सब्जियों को खराब होने से बचा सकेंगे. न्यूनतम मजदूरी महंगाई के अनुरूप बढ़ाई जाएगी, एपीएमसी मंडी में चुनाव कराकर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे.
सुरजेवाला ने विपक्षी पार्टियों को बताया किसान विरोधी
सुरजेवाला ने केंद्र द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी कर दिए जाने के विपरीत ताजा आंकड़ों में महज 27 रुपए प्रति दिन हो जाने का खुलासा किया. इसके साथ ही सुरजेवाला ने अकाली दल भाजपा और आम आदमी पार्टी को भी किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून लागू करने में इन पार्टियों ने अहम भूमिका निभाई. सुरजेवाला ने कहा कि इन तीनों पार्टियों का डीएनए किसान विरोधी है.
सिद्धू ने दूसरी पार्टियों को किया चैलेंज
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह मॉडल पंजाब को कर्जा मुक्त करने के साथ ही किसान महिलाएं और निचला तबके के लिए अनेक योजनाएं पेश करेगा. इसके जरिए उन्होंने पंजाब के विकास का मॉडल तैयार किया है. अगर प्रदेश के अन्य दलों के पास भी ऐसा कोई मॉडल है तो वह सार्वजनिक करें. पंजाब मॉडल के तहत राज्य की सरकार दाल और मक्का पर भी एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) देगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें