शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मजिस्ट्रेट विजेन्द्र सोनवानी ने आज औचक निरीक्षण कर कार पार्किंग में टू व्हीलर पार्किंग किए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही नो पार्किंग में खड़ी कई बाइकों को मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त किया गया. सभी बाइकों से नो पार्किंग का जुर्माना वसूला गया. औचक निरीक्षण पर निकले मजिस्ट्रेट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी को कार्रवाई की सख्त निर्देश दिए हैं.
यहां पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही से सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरी. सैकड़ों लोगों ने लाइन में लगकर दो पहिया वाहनों के चालान काटवाए. कार पार्किंग ठेकेदार द्वारा अपने रिश्तेदार के वाहन को छुड़वाने की कोशिश से नाराज हुए रेलवे मजिस्ट्रेट ने जीआरपी थाना प्रभारी को ठेकेदार के उपर कार्रवाई करने के भी दिए निर्देश है. मजिस्ट्रेट ने स्टेशन पर अव्यवस्थाओँ को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
मजिस्ट्रेट विजेन्द्र सोनवानी ने जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत को अवैध पार्किंग रोकने के लिए कांस्टेबल तैनात करने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में कहीं भी अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए. पार्किंग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रेलवे स्टेशन में एंट्री और एक्जिट के समय ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.