कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के बरई पनिहार के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी कैंसर की वजह बन हुआ है। जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा भी हो चुका है, कि बरई पनिहार इलाके के पानी में कैंसरकारक तत्व हैं। इस बड़ी परेशानी के बीच क्षेत्र के लोगों के लिए बडी खुशखबरी सामने आई है। जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बसे घाटीगांव और भितरवार विकासखंड के बरई पनिहार सहित 186 गांवों को बड़ी राहत मिली है। शासन ने क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये 381 करोड़ 70 लाख रुपये लागत की “घाटीगांव समूह जल प्रदाय योजना” को मंजूरी दी है। जल निगम द्वारा भी घाटीगांव समूह जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब जल निगम हरसी बांध से पानी लाने के लिये 9.00 मिलियन घन मीटर क्षमता का इंटेक बेल तैयार करेगा, साथ ही गांव-गांव तक पानी पहुंचाने के लिये अन्य निर्माण कार्य कराए जायेंगे।
दरअसल घाटीगांव के बरई पनिहार के कई गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर थे। जिस कारण वहां कैंसर के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा था, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था। जिसके बाद अब सरकार ने उन इलाकों में वाटर ट्रीटमेंट के जरिए पानी पहुंचने का काम शुरू किया है। जल जीवन क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था की रिपोर्ट में ये बात सामने आ चुकी है कि बीते 10 सालों में इस क्षेत्र में कैंसर से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 20 से ज्यादा लोग कैंसर से जंग लड़ रहे है। गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरई पनिहार क्षेत्र के दौरे के दौरान क्षेत्र के जल की स्थाई समस्या हल करने के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया था, लिहाजा अब उस योजना पर अमल होने के साथ लोगो को बड़ी राहत मिली हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक