सुनील पासवान, बलरामपुर. प्रदेश में रविवार से धान खरीदी की प्रकिया शुरू हो गई है. पहले दिन जिले में धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर संजीव कुमार झा उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों के साथ धान के अवैध परिवहन और संग्रहण को रोकने के उद्देश्य से चेक पोस्टों का निरीक्षण किया. चांदो धान खरीदी केंद्र पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण लिया तथा समिति के प्रबंधक एवं सदस्यों से चर्चा की.
धान खरीदी केन्द्र चांदो के मध्य धान खरीदी में अनियमितता पाये जाने एवं धान खरीदी की व्यवस्था विधिवत पूर्ण नहीं करने के कारण धान खरीदी प्रभारी फिरोज अहमद को कलेक्टर के निर्देश पर सहायक पंजीयक, सहकारिता बलरामपुर द्वारा तत्काल पद से पृथक किया गया. इस दौरान उन्होंने करचा के चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया.
जिले के 37 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. कलेक्टर ने जिले के किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और सारी व्यवस्था सरल तथा सुचारू रूप से संचालित हों, इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता के लिए जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम के “टोल-फ्री नम्बर 1800-233-2663” पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप गोपनीय रखी जाएगी.