टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.

बता दें कि सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बताया कि ‘एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि यह इंडस्ट्री बहुत ही जहरीली और निराशाजनक हो गई है. कास्टिंग काउच हर जगह था. बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. मैं सोचती थी कि अब मैं ये सब नहीं कर सकती. सिर्फ इसलिए कई फिल्में हाथ से निकल गईं, क्योंकि उन्होंने गलत प्रस्तावों को ‘ना’ कहने की हिम्मत दिखाई. बार-बार रिजेक्शन और दबाव के चलते मैं अंदर से पूरी तरह टूट गई थीं और लगने लगा था कि अब मेरा करियर शायद यहीं खत्म हो जाएगा.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सुरवीन का फिल्मीं सफर

सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से किया था. फिर उन्होंने पंजाबी फिल्मों जैसे ‘धरती’ और ‘तौर मित्तरां दी’ में काम किया. इसके बाद साल 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में नजर आईं. इस फिल्म के उन्हें काफी पहचान दिलाई थी. सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘डिकपल्ड’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी वेब सीरीज में भी शानदार अभिनय किया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सुरवीन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें कि सुरवीन चावला (Surveen Chawla) को हाल ही में कुछ समय पहले रिलीज हुई ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ और ‘राणा नायडू’ में देखा गया था. वहीं, क्राइम थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स‘ में वो नजर आने वाली हैं. ये रिलीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम होने जा रही है.