भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कोर्ट को बताया कि उसने ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है. एएसआई को रिपोर्ट जमा करने के लिए 17 नवंबर तक का समय मिला है. पहले सर्वे रिपोर्ट 6 नवंबर को सौंपी जानी थी.

ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई के दौरान भारत सरकार के स्टैंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल अमित श्रीवास्तव व शंभू शरण ने जिला जज की अदालत में बताया कि मौके पर सर्वे की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इस मामले में एएसआई की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार है, मगर उसे अंतिम रूप देने के लिए 15 दिन का समय और मांगा गया था.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर: छेड़खानी मामले में लीपापोती करने पर SI और सिपाही हुए निलंबित

अदालत में कहा कि सर्वे में ऑर्कियोलॉजी, केमिस्ट, एपिग्राफिस्ट सर्वेयर, फोटोग्राफर और अन्य तकनीकी विशेषज्ञ डाटा का सर्वेक्षण कर रहे हैं. ये सभी अपनी अलग-अलग रिपोर्ट भेज रहे हैं. कुछ लोगों को रिपोर्ट भेजने में समय लग रहा है. कुछ सैंपल जांच के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने में समय लगेगा. एएसआई के इस आवेदन पर किसी भी पक्ष की ओर से आपत्ति दाखिल नहीं की गई.