नई दिल्ली. राजधानी में लावारिस कुत्तों का सर्वे शुरू होगा. सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जन की ओर से सर्वे को लेकर बीते कई वर्षों से मांग की जा रही थी. साथ ही उन सभी लावारिस कुत्तों को ट्रैक करने की भी लगातार मांग हो रही है, जिन्हें निगम का पशु चिकित्सा विभाग नसबंदी के लिए उठाता है.

निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो माह में फिर से आवारा कुत्तों का सर्वे शुरू होगा. इसके लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाएगी. इससे पहले निगम ने 2009 में सर्वे कराया था. तब सर्वे में पता चला था कि राजधानी में लगभग 5 लाख 60 हजार कुत्ते मौजूद थे.

निगम ने नीति बनाई लावारिस कुत्तों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे. इसमें लावारिस कुत्तों के लिए विभिन्न स्थानों पर खाना उपलब्ध कराने, उनके प्रति अच्छा व्यवहार अपनाने, पानी मुहैया कराने जैसे इंतजाम किए जाएंगे.