Surya Gochar : सभी ग्रहों के अधिपति भगवान सूर्य 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर मीन राशि की यात्रा समाप्त करके अपनी उच्च राशि ‘मेष’ में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि पर ये 15 मई को दोपहर 11 बजकर 44 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद वृषभ राशि में चले जाएंगे. वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य देव मेष राशि के पांचवे भाव के स्वामी हैं. इसके प्रभाव से जातकों को करियर में सफलता, भाग्य का साथ, धन लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि की प्राप्ति होगी.

सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. वर्तमान समय में सूर्य मीन राशि में हैं. 14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. उस दिन से शुभ कार्य किए जा सकते हैं. हालांकि, वर्तमान समय में गुरु भी अस्त है. इसके लिए गुरु के उदय होने के बाद ही शुभ काम किए जाएंगे. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों को करियर और कारोबार में फायदा मिलेगा. सूर्य आत्मा का कारक माना जाता है.

सूर्य को मजबूत करने के उपाय

सूर्य के मजबूत रहने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. व्यक्ति ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाब होता है. इसके लिए ज्योतिष लोगों को सूर्य मजबूत करने की सलाह देते हैं. सूर्य को मजबूत करने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा, पिताजी के साथ संबंध मधुर रखना चाहिए. पिता के आशीर्वाद से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की और उन्नति करता है. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक फायदा मिलेगा. सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे।मिथुन राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि के जातकों को भी फायदा मिलेगा.