शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस ने नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पार्षद चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को इसकी शिकायत एसपी कार्यालय से की है. कांग्रेस ने तात्कालिक तहसील से मिलीभगत कर फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस से इस मामले की जांच कर गिरफ़्तार करने की मांग की है.

अरुण जंघेल ने बताया कि सूर्यकांत राठौर ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्होंने अपनी जाति का फर्जी उल्लेख किया है. मध्यप्रदेश राजपत्र के अनुसार मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 51 में उपजाति राठौर जो कि तेली जाति के अंतर्गत आता है अर्थात उनका कार्य तेल पेरने व बेचने का व्यवसाय है. लेकिन सूर्यकांत राठौर के द्वारा जो जाति प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष चुनाव लड़ने प्रस्तुत किया गया है. उस जाति प्रमाण पत्र में सूर्यकांत राठौर की जाति कुम्भार का उल्लेख है. उन्होंने जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है वो 6 महीने का अस्थाई प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है. जो कि 6 महीने बाद वैध नहीं माना जाता है. उसने अधिकारियों से फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर आज तक चुनाव लड़ते आए है. जो कि अनुचित है. हमने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस मामले पर कार्यवाही कर इसको गिरफ्तार किया जाए.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि आज हमने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है कि वार्ड क्रमांक 14 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. हम लोगों ने जो दस्तावेज सूचना के अधिकार से शासन से निकलवाए हैं, उसके अनुसार प्रत्याशी सूर्यकांत राठौर ने जो जाति प्रमाण पत्र लगाया था वह गलत साबित हुए हैं. और कोई भी सबूत नहीं है कि उनके दस्तावेज सही है. तहसीलदार के द्वारा 6 महीने के लिए जाति प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है उस अस्थाई प्रमाण पत्र को 1993-94 में जारी किया गया था और वह 2020 तक उसका उपयोग कर रहे है. यदि वह सही है एसडीएम कार्यालय से उनका स्थाई प्रमाण पत्र जारी किया जाता था. आज हमने एसपी कार्यालय में शिकायत की है और हमारी मांग है कि इस पर कानूनी कार्यवाही की जाए.