स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड (One Day Cricket Record) कुछ खास नहीं है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 26 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की 24 पारियों में 24.33 की औसत और 101.39 की स्ट्राइरेट से 511 रन बनाए हैं. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे इससे अधिक की उम्मीद है. भारत को इस वर्ष एशिया कप (Asia Cup 2023) और क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना है जिसमें सूर्यकुमार पर सबकी नजरें होंगी. पिछले वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सूर्या से उम्मीद बंधी है कि वह इन टूर्नामेंटों में भारत के सिर जीत सेहरा बांधेंगे. हालांकि, पिछले डेढ़ वर्ष और 20 वनडे पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं.
बता दें कि, सूर्यकुमार ने भारत के लिए वनडे प्रारूप में अपना पिछला अर्धशतक नौ फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. उस मैच में उन्होंने 83 गेंदों में 64 रन बनाए थे. उसके बाद से वह 20 पारियों और 552 दिन से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. सूर्यकुमार की पिछली 20 पारियों में क्रमश: छह, 27, 16, 13, नौ, आठ, चार, नाबाद 34, छह, चार, 31, 14, शून्य, शून्य, शून्य, 19, 24 और 35 रन बनाए हैं. इस बीच दो मैचों में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई.
मिस्टर 360 डिग्री के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सूर्या ने 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उनकी बल्लेबाजी का करिश्मा शुरुआती छह पारियों (नाबाद 31, 53, 40, 39, नाबाद 34 और 64) में ही देखने को मिला. उनके वनडे करियर के दोनों अर्धशतक शुरुआती छह पारियों के दौरान ही आए हैं.
गौरतलब है कि सूर्या पिछली 20 पारियों से नौ बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे लगातार तीन मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में नंबर-5 पर 11 मैचों में खेलते हुए सर्वाधिक 320 रन बनाए हैं. उन्होंने नंबर-6 पर पांच मैचों में 108 रन बनाए हैं. उन्होंने घरेलू मैदान पर 19.12 और विदेशों में 27.53 की साधारण औसत से रन बनाए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें