Sports News. टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपना लोहा मनवा चुके दुनिया के नंबर–1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे में अब तक खामोश रहा है. उनका वनडे में फ्लॉप शो लगातार जारी है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए. दोनों ही बार दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुआ. इसके साथ ही वह एक वनडे सीरीज में दो बार पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

सूर्यकुमार ने वनडे की पिछली 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान वह 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, नाबाद 34, 6, 4, 31, 14, शून्य और शून्य के स्कोर बनाए हैं. हालांकि वनडे करियर में वह अब तक दो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. एक वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार शून्य पर आउट होने वाले सूर्यकुमार 5वें भारतीय हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2007), सौरव गांगुली (2007), हरभजन सिंह (2009) और युवराज सिंह (2013) दो बार आउट हो चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 17 ओवर में 6 विकेट पर 82 रन बना लिए थे. क्रीज पर रवींद्र जडेजा (नाबाद 13) और अक्षर पटेल (नाबाद 7) मौजूद थे. भारतीय बल्लेबाजों के पास मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तब तक चार विकेट ले चुके थे.