Asia Cup 2025 के सुपर-4 चरण में बीते रविवार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 6 विकेट से कारारी शिकस्त दी। इससे पहले लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 12-3 तक बढ़ा दिया है। भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी नहीं रही। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय कप्तान से पूछा कि क्या दोनों पक्षों के बीच मानकों में अंतर बहुत बढ़ गया है, तो सूर्यकुमार यादव ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया- “सर, मैं कहना चाहता हुं कि अब आप लोगों को भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी (प्रतिद्वंद्विता) कहना बंद कर देना चाहिए।”

इसके बाद जब पत्रकार ने कहा कि वह ‘मानकों, न कि राइवलरी की बात कर रहा है, तो भारतीय कप्तान ने कहा- “सर, राइवलरी और मानक सभी एक ही हैं। अब राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह राइवलरी है। यहां तो स्कोर 13-1 (12-3) या कुछ ऐसा है। अब दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं है। इसके बाद सूर्यकुमार प्रेस रूम से बाहर चले गए।”

देखें VIDEO

मैच में क्या हुआ ?

गौरतलब है कि Asia Cup 2025 के सुपर-4 चरण के इस मैच में पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए। भारतीय फील्डरों ने मैच में कुछ अहम कैच छोड़े, लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 74 और उप-कप्तान शुभमन गिल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दोनों ने पाकिस्तानी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। दोनों ने शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से ये मैच जीत लिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H