T20I क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों में महज 26 रन की पारी खेली है. अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ और सिर्फ एक चौका लगाया है. सूर्यकुमार यादव को इसी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.
आप सोच रहे होंगे की इस धीमी पारी के लिए भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है, जो 31 गेंदों में 70-80 रन बनाने का दमखम रखते हैं. ये कैसे हो गया. तो आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को इस अवॉर्ड से इसलिए नवाजा गया है, क्योंकि उनका एक अलग अवतार रविवार 29 जनवरी को देखने को मिला था. सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की सबसे धीमी पारी खेलते हुए टीम को मैच जिताने का काम किया है, क्योंकि भारत के सामने महज 100 रन का लक्ष्य था, लेकिन इसे हासिल करने में भारत की हवा निकल गई थी. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …
भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के स्पिनरों को इस पिच से मदद मिल रही थी और गेंद टर्न कर रही थी कि बल्लेबाज खेल नहीं पा रहे थे. सूर्या भी अपने शॉट नहीं खेल पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने एक अलग रास्ता अपनाया. उन्होंने स्ट्राइक को रोटेट करना शुरू कर दिया, जिससे कि एक-एक दो-दो रन के सहारे टारगेट तक पहुंचा जा सके. इसमें वे सक्षम भी रहे. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …
सिर्फ एक चौके की मदद से उन्होंने 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 15 रन बनाया था. भारत ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल किया. आखिरी 6 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी, जिसे भारत ने 5 गेंदों में फिनिश कर दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक