स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे प्रारूप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st T20I) के खिलाफ गुरुवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 80 रनों की आतिशी पारी खेली. विशाखापट्टनम (ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam) में खेले गए मैच में सूर्या ने 42 गेंदों की अपनी पारी के दौरान नौ चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. इसके साथ ही उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज 100 छक्के पूरे हो गए हैं. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नाम है. मोर्गन ने 120 छक्के लगाएं हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर 108 छक्कों के साथ सूर्या आते हैं. भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 106 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (105) चौथे और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (99) 5वें नंबर पर मौजूद हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 54 मैच में 173.37 की स्ट्राइक रेट से 1,921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं.
33 वर्षीय सूर्या ने अब तक अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 175 चौके और 108 छक्के जड़े हैं. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में 9वें बल्लेबाज हैं. इस सूची में शीर्ष पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जिन्होंने 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 182 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे पर आरोन फिंच (125), चौथे पर क्रिस गेल (124), 5वें पर पॉल स्टर्लिंग (123), छठे पर मोर्गन (120), 7वें पर संयुक्त रूप से कोहली (117) और जोस बटलर (117), 8वें पर एविन लुईस (111) हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें