Suryakumar Yadav on his poor form: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस समय अपेक्षित लय में नजर नहीं आ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी-20 सीरीज में अब तक वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका यह फॉर्म भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि, तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बात की और साफ किया कि वह इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं मानते।

खराब फॉर्म पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव

मैच के बाद बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं नेट्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जो चीजें मेरे कंट्रोल में हैं, उन पर पूरा फोकस कर रहा हूं। जब सही मौका आएगा और जब रनों की जरूरत होगी, तब रन जरूर बनेंगे। मैं रनों की तलाश में हूं, लेकिन खुद को आउट ऑफ फॉर्म नहीं मानता। बस अभी रन नहीं बन पा रहे हैं। मैंने अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंता नहीं की है।”

उन्होंने आगे कहा कि जीत के बाद टीम इस पल को एन्जॉय करेगी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगी। कप्तान के मुताबिक, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लगातार सीखने का मौका देता है और हर मैच के साथ खिलाड़ी बेहतर बनता है।

सीरीज में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

सीरीज में वापसी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि किसी भी टीम के लिए हार के बाद वापसी करना सबसे अहम होता है।
उन्होंने बताया, “एक मैच हारने के बाद आप किस तरह सीरीज में वापसी करते हैं, यही असली परीक्षा होती है। पिछले मुकाबले से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमने वही चीजें दोहराने की कोशिश की, जो कटक में हमारे लिए कारगर साबित हुई थीं।”

भारतीय कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि तीसरे मैच से पहले गेंदबाजों के साथ बैठकर खास रणनीति बनाई गई थी। टीम मीटिंग और प्रैक्टिस सेशन में ज्यादा प्रयोग करने के बजाय उन्हीं योजनाओं पर काम किया गया, जिन पर पहले सफलता मिली थी। इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्या का प्रदर्शन

अगर सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले टी-20 मैच में वह 12 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले, जबकि तीसरे टी-20 में भी वह केवल 12 रन ही बना सके। ऐसे में अब उनसे आगामी मुकाबलों में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है, ताकि वह अपने पुराने आक्रामक अंदाज में लौट सकें।

सीरीज में भारत की स्थिति मजबूत

इस सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए 51 रन से जीत दर्ज की। हालांकि, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

अब सबकी नजरें अगले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव के पास न सिर्फ अपने फॉर्म में लौटने, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आलोचकों को करारा जवाब देने का सुनहरा मौका होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H