मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. आज एनसीबी की टीम ने मुंबई के बांद्रा इलाके से अब्दुल बासित परिहार नाम के एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. उसका सैमुअल मिरांडा (रिया चक्रवर्ती के सहयोगी) के साथ संबंध था. मिरांडा पर शोविक चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है. इससे पहले एनसीबी की टीम ने मंगलवार को जैद नाम के एक ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया था. पूछताछ में उसने रिया के भाई शौविक का नाम लिया था.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है. सीबीआई अब तक रिया चक्रवर्ती के माता-पिता, संदीप सिंह, नीरज, सैमुअल मिरांडा, पिठानी सहित आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है. ईडी और सीबीआई ने रिया से भी पूछताछ की है. वहीं  सीबीआई आज फिर रिया के माता-पिता से पूछताछ करेगी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहा है.

रिया के पिता से आज फिर होगी पूछताछ

रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ की जाएगी. इससे पहले  मंगलवार को डीआरडीओ कार्यालय में उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. वहीं  रिया के भाई और मां से भी मंगलवार को पूछताछ की गई थी.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके कमरे में मिला था. सुशांत के परिजनों ने रिया चक्रवती पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है इसके अलावा मुंबई पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर ही है.