मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के केस में रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग कनेक्शन की पड़ताल करने रिया चक्रवर्ती से लगातार छह घंटे पूछताछ की, लेकिन रिया चक्रवर्ती हर सवालों का बखूबी जवाब देते हुए किसी भी तरह से ड्रग कनेक्शन से इंकार कर दिया. गिरफ्तारी के लिए पक्के सबूत जुटाने में नाकाम रहने के बाद NCB के अधिकारियों ने सोमवार को फिर रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है.

सुशांत सिंह राजपूत के मौत का रहस्य सुझाने में जुटी जांच एजेंसियों के लिए रिया चक्रवर्ती एक ऐसी कड़ी बन है, जो आसानी से टूटती नजर नहीं आ रही है. भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह राजपूत के हाउस केयरटेकर सेमुअल मिरांडा और अब दिपेश सावंत की गिरफ्तारी से भी नहीं घबराई रिया चक्रवर्ती रविवार को NCB की पूछताछ के लिए बेझिझक पहुंची.

हाई प्रोफाइल सुप्रीम कोर्ट वकील सतीश माने शिंदे की सलाह के साथ NCB का सामना करना पहुंची थी. वकील बता चुके थे कि NCB कौन-कौन से सवाल करने वाली है, और उनका जवाब कैसे देना है. काउंटर सवाल से बचने के लिए क्या करना है. आखिरकार सतीश मान शिंदे की सलाह को अभिनेत्री रिया शिंदे ने बखूबी अभिनित किया. सुशांत के लिए ड्रग की लेन-देन करने से रिया ने साफ इंकार कर दिया है. आखिरकार छह घंटे के सवाल के बाद NCB के अधिकारी तो थक गए, लेकिन रिया नहीं थकी.

NCB ने रिया को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. सवालों के नए सेट होंगे, लेकिन रिया के पास भी 12 घंटे से ज्यादा का समय है, इन सवालों के लिए जवाब तैयार करने का. स्पष्ट है कि रिया को भी मालूम है कि यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. केवल NCB ही नहीं है, ED को जवाब देना है, और उसके बाद CBI को भी जवाब देना है. कुल मिलाकर सुशांत सिंह राजपूत का केस अब केवल रिया और रिया पर आकर टिक गया है. इनमें से जो एजेंसी रिया को तोड़ पाई उसी की सफलता मानी जाएगी.