मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती पर ईडी ने जाँच की शुरुआत कर दी है. आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी दफ्तर में घंटों तक रिया से अधिकारियों ने पूछताछ की है. सुशांत के पिता की ओर से लगाए आरोप और पुलिस जाँच में सामने आई बातों के आधार पर रिया और सुशांत के बीच लेन-देन से लेकर लाखों की प्रापर्टी मामले में पूछताछ होने की बात कही जा रही है. जानकारी ये भी ये है कि ईडी के दफ्तर में रिया के साथ उनके पिता और भाई भी मौजूद हैं.
दरअसल सुशांत के पिता का कहना था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, लेकिन 15 करोड़ रुपये निकाल लिए गए. यह पैसे रिया ने निकाले हैं. वहीं रिया पर लाखों की प्रापर्टी हाल-फिलहाल में खरीदने का आरोप भी सुशांत के पिता ने लगाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार (शिवालिक बिल्डर्स) में है. जिसे 85 लाख में खरीदा गया था. इस प्रॉपर्टी के लिए 25 लाख की डाउन पेमेंट की गई थी. वहीं 60 लाख का हाउसिंग लोन लिया गया था. 550 स्क्वैयर फीट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था. दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता के नाम पर है जो 2012 में 60 लाख रुपये में खरीदी गई थी. 2016 में इस प्रॉपर्टी का पोजेशन पैराडाइज ग्रुप बिल्डर ने दिया था. ये प्रॉपर्टी 1130 स्क्वैयर फीट की है जो कि रायगढ़ जिले के Ulwe में स्थित है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से एक हलफनामा भी पेश किया गया है. इसमें रिया की भूमिका को सदिग्ध बताया गया है. हलफनामे में बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत को अपने घर ले गई थींं, और वहा उन्हें दवाइयों का ओवर डोज देना शुरू कर दिया था. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत को ये बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार हैं, जिसके इलाज के बहाने सुशांत सिंह राजपूत को दवाइयों का ओवरडोज दिया गया है.
वहीं सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जाँच अब सीबीआई के पास है. सीबीआई की टीम जल्द ही इस मामले में जाँच की शुरुआत करेगी. फिलहाल सीबीआई ने इस पूरे मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज और साक्ष्य जुटा रही है.