सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आज ही के दिन मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में सुशांत की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सेलेब्स से लेकर अभिनेता के फैंस उनकी याद में भावुक हो रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर के शिवा मानिकपुरी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि दी है.
सुशांत की खूबसूरत रंगोली
शिवा मानिकपुरी ने सुशांत सिंह राजपूत की एक सुंदर सी तस्वीर बनाई है. उन्होंने रंगोली को सुबह 10:00 बजे से बनाना शुरू किया, तो शाम 5:00 बजे तक में बना पाए. साथ ही शिवा मानिकपुरी ने अपने अंदाज में कला कृति के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.
शिवा ने राजपूत को दी श्रद्धांजलि
रायपुर के रहने वाले शिवा मानिकपुरी एक रंगोली आर्टिस्ट हैं. अब तक काफी कलाकारों की रंगोली बना चुके हैं. शिवा बताते हैं कि वे सुशांत सिंह राजपूत के फैन हैं. उनके जाने से उन्हें बहुत दुख हुआ. इसलिए उन्होंने राजपूत की पहली बरसी के अवसर पर उनकी रंगोली बनाने का फैसला लिया.
बता दें कि आज ही के दिन 34 साल के सुशांत के मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. बाद में सुशांत की मौत पर जमकर राजनीति भी हुई. राजपूत की मौत की जांच मुम्बई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस और फिर बाद में सीबीआई ने भी की. बाद में इस मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस जांच से जुड़ गए.
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से महज 6 दिन पहले उनसे ब्रेक-अप करनेवाली उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा था. मगर ईडी को अपनी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे कहा जा सके कि रिया ने सुशांत के पैसों की हेराफेरी की हो.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/4ULWU6Haebo
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक