रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार 2025” दिनांक 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार लोकहितकारी आयोजनों के प्रथम चरण में, दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से समस्याओं के संबंध में आवेदन प्राप्त करने का कार्य रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा. संबंधित आवेदकों को पावती देने का कार्य महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन कमिश्नरों द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए नगर निगम रायपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण करेंगे.

सभी 70 वार्डो में आमजनों से समस्याओं के आवेदन प्राप्त करने प्रथम चरण में दिनांक 8 से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले आयोजन में सभी स्थलों पर आमजनों को समाधान पेटी की व्यवस्था दी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें.

सुशासन तिहार 2025 दिनांक 8 अप्रैल से 31 मई तक के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा प्रथम चरण आयोजन में दिनांक 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक नगर निगम जोन 1 के अंतर्गत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3, यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4, बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18, जोन 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में जागृति नगर दुर्गा पंडाल, वार्ड 13 में बापू की कुटिया सेक्टर 3, वार्ड 14 में चूनाभठ्ठी स्कूल, वार्ड 26 में मंगल भवन शुक्रवारी बाजार, वार्ड 27 में लायंस क्लब, वार्ड 28 में वार्ड कार्यालय मधु पिल्ले स्कूल, वार्ड 35 में सामुदायिक भवन नहर चौक, जोन 3 के अंतर्गत काली माता वार्ड क्रमांक 12 में प्रगति मैदान जिला चिकित्सालय के पास पंडरी, गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 में पार्षद कार्यालय झंडा चौक, शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में जोन कार्यालय 3 शंकर नगर पानी टंकी परिसर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में पार्षद कार्यालय खम्हारडीह, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 में सामुदायिक भवन पानी टंकी तेलीबांधा, मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 47 में मरीन ड्राइव तेलीबांधा, गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 48 में सिंधी धर्मशाला तेलीबांधा , जोन 4 के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 में दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 43 में सामुदायिक भवन सारथी चौक, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 में आनंद समाज वाचनालय, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 45 में जोन 4 जोन कार्यालय, सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 46 में विनोबा भावे नगर राजातालाब, पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में ई लाइब्रेरी फव्वारा चौक बैरनबाजार, डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में सामुदायिक भवन आदर्श नगर, जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 39 में जोन 5 कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 40, डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 41 में अश्वनी नगर सामुदायिक भवन, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 में यादव समाज सामुदायिक भवन, वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में, रामजानकी सामुदायिक भवन कुशालपुर, भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 में पवार समाज सामुदायिक भवन चंगोराभाठा, डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 में चंगोराभाठा सामुदायिक भवन.

जोन 6 के अंतर्गत शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 में शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 में साईं मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 में शीतला तालाब के सामने सामुदायिक भवन, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में पुराना जोन कार्यालय के पास सामुदायिक भवन, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 में सियान सदन, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में नंदी चैक के पास सामुदायिक भवन, महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 में महाराजबंध तालाब के पास सामुदायिक भवन, जोन क्रमांक 7 के अंर्तगत पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 में कुकुरबेडा सामुदायिक भवन, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 में मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन स्टेडियम के पास, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 में कर्मा सामुदायिक भवन दिशा कालेज के पास, संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में कालीमाता मंदिर कर्मा चैक के पास, तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 में मां बम्लेश्वरी माता मंदिर, शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 37 में पार्षद कार्यालय रावणपट्टी के पास रामकुण्ड, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 में चिंताहरण हनुमान मंदिर पार्षद कार्यालय के पास, जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में हीरापुर हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में कबीर नगर सामुदायिक भवन, डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 में अशोक नगर सामुदायिक भवन पार्षद कार्यालय, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 में मंगल भवन कोटा, शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 में बडा सामुदायिक भवन टाटीबंध, माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 में पंचायत भवन बाजार के पास रायपुरा, संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में सामुदायिक भवन सरोना पार्षद कार्यालय, जोन 9 के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 में पटेल भवन, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 8 में चांदनी चौक भवन, पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 में हाट बाजार कचना, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 में आदर्श स्कूल मोवा, डाॅ. भीम राव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 11 में जोन कार्यालय, महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 में वार्ड कार्यालय, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 में सामुदायिक चबूतरा फुण्डहर चौक, जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 में पार्षद कार्यालय, शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 में अमलीडीह सामुदायिक भवन जोन कार्यालय क्रमांक 10, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में अमलीडीह सामुदायिक भवन जोन कार्यालय क्रमांक 10, बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 में सतनाम चैक, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 में सामुदायिक भवन नवरंग चौक बोरियाखुर्द, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 में पटेल चौक लालपुर के पास, लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 में कंदकोट सिंधी धर्मशाला आदर्श नगर में आम जनता से उनकी समस्याओं और शिकायतों के संबंध में आवेदन प्राप्त किये जाएंगे. साथ ही इन सभी 70 वार्डो में आम जनता की सुविधा के लिए समाधान पेटी रखी जाएगी.

आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी प्राप्त किये जायेंगे. द्वितीय चरण में लगभग 1 माह में प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर साॅफ्टवेयर में अपलोड किया जाकर संबंधित विभाग से आवेदनों के निराकरण का प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जायेगा. मांग संबंधी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर शासन को प्रेषित करने की कार्यवाही किया जाना है. तृतीय चरण में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिनांक 5 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें प्रथम चरण में आमजनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण से संबंधित जानकारी आवेदकों को प्रदान की जावेगी. उक्त समाधान शिविरों में आम जनता को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के उद्देश्य से दी जाएगी.