रायपुर. भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने बिरनपुर मामले में कैबिनेट मंत्री और विधायक पर आरोप लगाया था. जिस पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधा है. सुशील आनंद ने कहा, नितिन नबीन से बिरनपुर मामले में पूछताछ होनी चाहिए. नितिन नबीन ने मदरसे में दंगे होने जैसी बात कही थी. उसके तीन दिन बाद बिरनपुर में हिंसा फैली. नितिन का यह बयान बिरनपुर हादसे से तो कही कोई ताल्लुकात नहीं रखता? इसकी जांच होनी चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं की बिरनपुर हमले की साजिश के मुख्य षड्यंत्रकर्ता नितिन नबीन थे. पुलिस को इस मामले को संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए.

नितिन नबीन ने कहा था छत्तीसगढ़ में 100 साल में रामराज्य आएगा. उनके इस बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, नितिन नबीन बिहार से हैं, बिहार में उन्होंने सरकार चलाई थी. छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े 4 सालों में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो रहा है. गरीबों, किसानों, युवाओं के लिए बेहतर काम हुआ. महिलाओं को बेहतर वातावरण मिल रहा. किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. यही तो रामराज्य की परिकल्पना है. बिहार में लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार जैसी घटनाएं हुई. वे बिहार की तुलना छत्तीसगढ़ से करते हैं.

भाजयुमो का रोजगार कार्यालय का घेराव को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जबसे छत्तीसगढ़ बना पहली बार ऐसा हुआ कि हर विभाग में भर्ती निकली. बेरोजगारी दर आधी फीसदी से कम है. भाजपा को युवाओं की इतनी ही चिंता है तो वे पीएम मोदी के निवास का घेराव करें. भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा युवाओं को रोजगार भी मिल रहा.