रायपुर. चार दिवसीय दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा छतीसगढ़ पहुंचे हैं. उन्होंने आज साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में आयोजित कार्यकार्ता सम्मेलन में सबको जोश और चुनावी मंत्र दिया. नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कुछ दिन पहले यहां हमारे 71 आदिवासी भाई मारे गए और मुख्यमंत्री केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे. छत्तीसगढ़ की कोई चिंता नहीं है. जेपी नड्डा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झूठी बयान दे रहे. इस गलत बयान के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा, सत्ता प्राप्ति की आकांक्षा में भाजपा निचले स्तर तक गिर कर झूठ बोल रही है. नड्डा को छग में आदिवासियों की उन्नति देखना है तो वे बस्तर, सरगुजा जाएं. यहां उन्हें दिखेगा कि आदिवासी समाज की आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति हो रही है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि कांग्रेस की अपनी कोई मजबूत विचारधारा नहीं रही. पूरे प्रदेश में विकास कार्य रुका हुआ है. हमारी लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है. कांग्रेस अब भाई बहन की पार्टी बन गई है. कांग्रेस को घर बैठाना जरूरी है. मुझे बड़ा दुखा होता है कि नवा रायपुर का विकास रुका हुआ है. यहां कोई काम ठीक से नहीं हो रहा है. राज्य सरकार ने कर्ज ले रखा है, मगर इन्हें कोई चिंता नहीं है.