रायपुर. कांग्रेस ने पीएम के दौरे पहले रमन सरकार हुए घोटाले की लिस्ट जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. पीसीसी संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा के कई नेता बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. केंद्रीय नेताओं का दौरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 7 जुलाई को आने वाले हैं. पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन हैं. अडानी के मामले में पीएम मौन हैं. डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में घोटालों पर भी मौन हैं.
आगे सुशील आनंद ने कहा, हमारी मांग है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों की जांच कराने के निर्देश दें. रमन सरकार में घोटाले की जांच कराने के निर्देश दें. रमन सरकार में कई घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. रमन सरकार में हुए घोटाले की ईडी जांच कब होगी ? नान घोटाले की जांच कब होगी ?
रमन और उनके मंत्री मंडलीय सहयोगियों के घोटालों की सूची
1. 36000 करोड़ का नान घोटाला
2. पनामा पेपर घोटाला
3. मोवा धान घोटाला
4. कुनकुरी चावल घोटाला
5. आंखफोड़वा कांड
6. गर्भाशय कांड
7. नसबंदी कांड
8. डीकेएस घोटाला
9. शिवरतन शर्मा के भतीजे द्वारा किया गया धान परिवहन घोटाला
10. अवैध पेड़ कटाई
11. पोरा बाई कांड
12. तत्कालीन शिक्षामंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह कोई और महिला बैठी परीक्षा देने
13. फर्नीचर घोटाला
14. विज्ञान उपकरण खरीदी में घोटाला
15. 4400 करोड़ का आबकारी घोटाला
16. 1667 करोड़ गौशाला के नाम पर चारा, दवाई एवं निर्माण में किया घोटाला
17. बीज निगम में दवाइयां, बीज एवं कृषि यंत्रों की खरीदी में किया गया घोटाला
18. स्टेट वेयर हाउस के गोदामों के निर्माण में घोटाला
19. स्वास्थ्य विभाग में मल्टी विटामिन सिरप में घोटाला
20. जमीन घोटाला
21. झलकी घोटाला (बृजमोहन अग्रवाल)
22. परिवहन चेक पोस्ट पर घोटाला
23. मोबाईल खरीदी में घोटाला
24. बारदाना घोटाला
25. भदौरा जमीन घोटाला (अमर अग्रवाल)
26. पुष्प स्टील घोटाला
27. चौबे कॉलोनी जमीन घोटाला
28. इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला
29. स्काई वॉक घोटाला
30. एक्सप्रेस-वे घोटाला
31. बिलासपुर सकरी बायपास घोटाला
32. तेंदुपत्ता खरीदी घोटाला (300 करोड़)
33. चिटफंड घोटाला 6000 करोड़ का
34. रतनजोत घोटाला
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें