Sushil Kedia Open Challenge To Raj Thackeray: महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठी भाषा विवाद (Hindi-Marathi controversy) में दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर सुशील केडिया भी कूद गए हैं। हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर सुशील केडिया ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को ओपन चैलेंज दिया है। केडिया ने सोशल मीडिया पर पब्लिकली ऐलान करते हुए कहा कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा, क्‍या करना है बोल?

30,000 फीट की ऊंचाई पर ढिशूम-ढिशूम; फ्लाइट में भारतीय पैसेंजर और अमेरिकी यात्री के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, खूब चले थप्पड़ और मुक्के, देखें वीडियो

केडियोनॉमिक्स के संस्थापक सुशील केडिया (Sushil Kedia) ने सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा- राज ठाकरे, ध्यान दें, मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती और आपके इस घोर दुराचार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करने की अनुमति नहीं दी जाती, मैं प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं मराठी नहीं सीखूँगा। क्या करना है बोल?

DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता; जानें कितना बढ़ेगा डीए?

इन लोगों ने 48 साल के बाबूलाल खिमजी चौधरी से इसलिए लड़ाई की, क्‍योंकि उनके एक वर्कर ने उन्‍हें हिंदी में जवाब दिया। बाबूलाल खिमजी चौधरी ने बताया कि उनके वर्कर दूसरे राज्‍यों से हैं और मराठी नहीं जानते, जिस कारण एक ग्रुप ने उनपर हमला किया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट, उड़ाएंगी ये घातक लड़ाकू विमान

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट

दरअसल, पिछले दिनों मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार से मराठी में बोलने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हिंदी बोलने पर आपत्ति जता रहे हैं।

भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये बड़े 3 नाम, तीनों राजनीति के ‘महारथी’

7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना की शिकायत के बाद हमला में शामिल 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। MNS के एक पदाधिकारी ने इस झगड़े का बचाव करते हुए दुकानदार के ‘अहंकारी’ रवैये को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि जब ये घटना हुई तो ये लोग राज्य सरकार द्वारा भाषा नीति प्रस्ताव को वापस लेने के जश्न के दौरान पानी खरीदने गए थे।

‘गोल टोपी दाढ़ी वाले और ये जावेद अख्तर, आमिर खान….,’ हिंदी-मराठी पर घमासान के बीच बोले नितेश राणे, मनसे ने कहा- ‘मराठी के खिलाफ जाएगा तो कान के नीचे…’

नितेश राणे बोले- गोल टोपी दाढ़ी वाले और ये जावेद अख्तर मराठी बोलता है क्या?

मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने भी राज ठाकरे पर निशाना साधा है। राणे ने कहा है कि ये गोल टोपी दाढ़ी वाले मराठी बोलते हैं क्या? ये जावेद अख्तर, आमिर खान ये लोग क्या मराठी बोलते हैं क्या? ये केवल गरीब हिंदुओं के लिए है? गरीब और हिन्दुओं पर अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी।

हनीमून पर निकले पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका ; सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… लेकिन यहां पति निकला ‘बेवफा’

उन्होंने आगे कहा- ”हिंदू को मारा गया है. इतनी हिम्मत है तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड पर ये करके दिखाओ। उधर जाकर कान के नीचे बजाने की हिम्मत नहीं है। गरीब हिंदू को क्यों मारा जा रहा है। हिंदुत्व विचार की सरकार है। सरकार तीसरी आंख खोलेगी। हिंदुओं में फूट डालने की साजिश हो रही है। मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m