चंडीगढ़. जालंधर पश्चिम के पूर्व कांग्रेस विधायक और दलित नेता सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सुशील रिंकू बीते बुधवार को ही राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए हैं.

ज्वाइनिंग सेरेमनी फगवाड़ा के पास एक रिसोर्ट में आयोजित की गई थी. उन्हें बीते कल ही लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही थी, जबकि अब उन्हें आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.

2022 तक वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी बने रहे और उनकी सरकार में जमकर अपना सिक्का चलाया. रिंकू की नजदीकियां कपूरथला से विधायक व पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह से काफी हैं. कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में राणा गुरजीत सिंह को प्रभारी बनाया है. 

करमजीत कौर से होगा मुकाबला

पंजाब में लोकसभा की 13 सीट हैं, जिनमें से 7 कांग्रेस के पास हैं. जबकि बीजेपी और शिअद के खाते में 2-2 सीटे हैं. शिअद (अमृतसर) के पास एक सीट है,  जबकि जालंधर सीट रिक्त है. कांग्रेस ने इस सीट से संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये उपचुनाव जीतना आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वह पिछले साल संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार गई थी. इस सीट से राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान सांसद थे. उपचुनाव में संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की थी. भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी.