विक्रम शाह ठाकुर. कुम्हारी. केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची . सुषमा स्वराज ने कहा  मुझे यह देखकर देखकर बेहद खुशी हुई कि वर्तमान अहिवारा विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी भी हैं, वे सरकार की योजना को अमल करते हुए एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अपने घर से ही इसकी शुरुआत की है. उन्होंने अपनी चारों बेटियों को पढ़ा-लिखा कर अपने पैरों पर खड़ा किया. यह बात अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही.

सुषमा स्वराज ने भाजपा के तमाम योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन का 70 प्रतिशत सरकार खरीदती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है. उन्होंने तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए अहिवारा के भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे को जिताने और पुनः छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.