नई दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बांसुरी को दिल्ली राज्य बीजेपी के लीगल सेल का को-कंवेनर बनाया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बांसुरी स्वराज का यह अप्वाइंटमेंट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह उनकी पहली नियुक्ति है. बीजेपी की तरफ से जारी लेटर में सचदेवा ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बांसुरी स्वराज बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगी.
बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक बयान के अनुसार, स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में पंजीकरण कराया और कानूनी पेशे में 16 साल का अनुभव है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह पहले भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा. “बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली बीजेपी के कानूनी विभाग की सह-संयोजक के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है.”
बांसुरी स्वराज ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
बांसुरी स्वराज ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “बीजेपी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, बी एल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी की अत्यंत आभारी हू.”
क्रिमिनल लॉयर हैं बांसुरी
बांसुरी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की इकलौती बेटी हैं. बांसुरी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से की है. बांसुरी क्रिमिनल लॉयर हैं. वे दिल्ली हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस करती हैं. बांसुरी उस समय चर्चा में आई थीं जब वह पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की लीगल टीम में शामिल हुईं थीं. उस समय ललित मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी लीगल टीम को बधाई दी थी. उस टीम में बांसुरी समेत 8 वकील शामिल थे.