मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले कुछ समय से खुद से छोटी उम्र के रोहमन शॉल को डेट करने को लेकर चर्चे में थीं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाता था. वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि सुष्मिता और रोहमन का ब्रेकअप हो गया है. जिसके बाद अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद ऐसी खबरें फैलने लगीं कि उन्होंने पैचअप कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – बेटे की फिल्म The Kashmir Files देखने के बाद छलका Anupam Kher की मां का दर्द, सालों बाद किया ये खुलासा …

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमन शॉल के साथ देखा जा सकता है. मीडिया ने दोनों को एक साथ कैमरे में कैद कर लिया है. दोनों के साथ एक लड़की भी है. तीनों को एक रेस्तरां से बाहर आने के बाद कार में बैठते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, रोहमन वहां मौजूद भीड़ से सुष्मिता सेन को बचाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि वीडियो में दोनों ही एक जैसे आउटफिट में स्पॉट किए गए हैं. जहां सुष्मिता ने डेनिम शर्ट और पोनीटेल कैरी किया हुआ था. वहीं रोहमन भी मैचिंग कलर की शर्ट पहन रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता और रोहमन किसी रेस्तरां से निकल रहे होते हैं और तभी भीड़ उन्हें घेर लेती है. ऐसे में रोहमन एक्ट्रेस को दोनों हाथों से प्रोटेक्ट कर रहे हैं.

इस वीडियो को सेलिब्रेटी फोटॉग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर किसी को कंफ्यूज कर रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए दोनों के पैचअप को लेकर सवाल कर रहे हैं. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ब्रेकअप के बाद कई बार रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन को एक साथ स्पॉट किया गया है.

इसे भी पढ़ें – रिलीज से पहले फिल्म RRR ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा …

बता दें कि साल 2018 से एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि बीते साल दिसंबर में अचानक सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी.