बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस और 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने वेब सीरीज आर्या (Aarya) के प्रमोशन के दौरान अपने करियर का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने साल 2010 से 2012 तक मिस यूनिवर्स फ्रेंचाइज संभालने के एक्सपीरियंस को याद किया. उस दौरान मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के मालिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) थे.

सुष्मिता ने ट्रंप के साथ किया काम
बता दें कि वेब सीरीज आर्या (Aarya) के प्रमोशन के दौरान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मुझसे संपर्क किया और पूछा, ‘क्या आप इस फ्रैंचाइजी को लेना चाहेंगी?’ यह बात सुन कर मैं चौंक गई, ‘मैंने कहा सच में? मुझे यह किसी सपने जैसा लग रहा था! मैंने उस फ्रैंचाइजी को लेने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उस समय इसके मालिक डोनाल्ड ट्रम्प थे. उस वक्त चीजें न तो आसान थीं और न ही मजेदार.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कहा- ‘सौभाग्य से उस समय मैं केवल पैरामाउंट कम्युनिकेशंस और मैडिसन स्क्वायर गार्डन को रिपोर्ट करती थी. जिस साल मैं वहां काम करती थी, उस दौरान मिस यूनिवर्स का स्वामित्व उन्हीं के पास था. मैं ट्रंप की सीधे तौर पर कर्मचारी नहीं थी, बल्कि एक फ्रैंचाइजी धारक थी. इस दौरान मैं ट्रंप से मिली थीं, लेकिन वह उन पर अपनी छाप नहीं छोड़ सके. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर इतिहास रच दिया था. इस उपलब्धि ने उन्हें राष्ट्रीय गौरव दिलाया और मॉडलिंग व अभिनय में उनके सफल करियर की शुरुआत किया था. एक्टिंग से कुछ समय ब्रेक लेने के बाद उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या’ और बायोग्राफिकल ड्रामा ‘ताली’ में काम किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक