मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen अपने एक्टिंग से अपने फैंस को हर बार हैरान कर देती हैं. कुछ समय पहले वो वेब सीरीज Arya में नजर आई थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब सीरीज आर्य के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है. सुष्मिता द्वारा शेयर किए टीजर को देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है.
बता दें कि ये टीजर 20 सेकेंड का है जिसमें एक्ट्रेस Sushmita Sen लाल रंग के धुएं से बाहर आते दिखाई दे रही हैं और सिर से पैर तक एक्ट्रेस लाल रंग में लिपटी हुई हैं. टीजर में कैमरे में देखकर वॉक करते हुए वो जमकर लुक देती नजर आ रही हैं. ये टीजर सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटो में वायरल होता दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup : एक गलती से टूटा पाकिस्तान के जीत का सपना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स …
एक्ट्रेस Sushmita Sen ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज आर्य के दूसरे सीजन का टीजर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘फर्स्ट लुक सचमुच आर्या 2 शेरनी वापस आ गई है. इस बार ये पहले से कहीं ज्यादा घातक है. क्या आर्य तैयार है? मैं आप लोगों से प्यार करती हूं.’
#FirstLook ❤️ Sherni is back! This time,deadlier than ever! 👊🐾 Aarya'll ready? 😉💃🏻 #HotstarSpecials #Aarya2 #ComingSoon only on @DisneyPlusHS @officialRMFilms @EndemolShineIND @RamKMadhvani @Amita_Madhvani #VinodRawat #KapilSharma #SiaBhuyan @RheaPrabhu 👏🤗❤️ pic.twitter.com/6K43NG3M6x
— sushmita sen (@thesushmitasen) November 12, 2021
आर्या के पहले सीज़न में, हमने देखा कि जब लालच आर्य सरीन के परिवार वालों को खा जाता है, तो उनका सुखी पारिवारिक जीवन खतरे में पड़ जाता है. वो जिस चीज से सबसे ज्यादा नफरत करती है, उनसे दूर होने की कोशिश करती है. पहला सीजन पीटर बार्ट कोर्थुइस द्वारा पेनोजा पर आधारित था, जो एक डच ड्रामा सीरीज है.
इसे भी पढ़ें – अगर आप भी चाय के हैं शौकीन और चाहते हैं वजन कम करना, तो सुबह लें ये ड्रिंक …
एक्ट्रेस Sushmita Sen के साथ वेब सीरीज आर्य पहले सीजन में चंद्रचूर सिंह, नमित दास, अंकुर भाटिया और विकास कुमार अहम भूमिकाओं में थे. पहला सीजन 2020 में कोरोनावायरस महामारी के दौरान रिलीज किया गया था और लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद भी किया था. इस सीजन में सुष्मिता ने लगभग एक दशक के बाद अपने अभिनय की शुरुआत की थी. सुष्मिता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ हर अपडेट साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच डिजनी हॉटस्टार पर आर्या 2 की स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा की जानी बाकी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक