स्पोर्ट्स डेस्क। बॉलीवुड और क्रिकेटर्स के बीच अक्सर प्यार मोहब्बत की खबरें आती रही हैं, बॉलीवुड की हसीनाओं के दिल अक्सर क्रिकेटर्स जीतते रहे हैं, और कई बार अलग अलग क्रिकेटर्स के साथ अलग अलग बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के अफेयर के चर्चे सुनने को मिले हैं.
क्या आपको पता है कि कभी सुष्मिता सेन भी अपना दिल किसी एक क्रिकेटर को दे बैठी थीं, और उस दौर में इन दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब थे, कई जगह ये जोड़ी स्पॉट भी की गई थी लेकिन फिर अचानक ये प्यार भी अधूरा रह गया.
कई साल पहले क्रिकेटर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन दोनों के नाम के खूब चर्चे ते, यही नहीं मीडिया में तो सुष्मिता और वसीम अकरम के शादी की भी खबरें तेजी से फैलने लगी थीं, उस वक्त हर किसी को यही लग रहा था कि सुष्मिता वसीम अकरम के प्यार में पूरी तरह से क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं, और दोनों शादी कर ही लेंगे. सुष्मिता और वसीम अकरम को कई बार कई जगहों पर साथ में स्पॉट भी किया गया, एक टीवी शो में तो दोनों साथ में जज बनकर भी आए, तब इनके प्यार को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया था.
लेकिन कहते हैं न कि कई प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाती है, कुछ ऐसा ही इनके साथ भी हुआ. और साल 2013 में सुष्मिता सेन ने अपने और वसीम अकरम के अफेयर की खबरों को साफ खारिज कर दिया. और आज भी ये प्रेम कहानी अधूरी ही रही.