भारतीय सेना की ओर से 6-7 मई की दरमियानी रात को पाक पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से सेना अलर्ट मोड पर है. सभी प्रदेशों में सैना के कैंप को अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच हरिद्वार के रुड़की में एक संदिग्ध युवक छावनी परिसर में घुस गया. जिससे सेना में हड़कंप मच गया. सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सैनिकों ने संदिग्ध से पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसे पुलिस को सौप दिया गया है. पकड़ा गया संदिग्ध युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. सैन्य क्षेत्र में उसके घुसने की वजह का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर
नशे की हालत में था संदिग्ध
रुड़की सीओ के मुताबिक छावनी परिसर में एक संदिग्ध घुस गया था, लेकिन इसी दौरान सैन्यकर्मियों ने उसे पकड़कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में सामने आया है कि उक्त संदिग्ध नशे की हालत में था, संदिग्ध के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें