मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, दुर्ग RPF ने इस संदिग्ध को मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से पकड़ा है, जिसका छत्तीसगढ़ से कनेक्शन बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सैफ पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग RPF ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे लेने के लिए जल्द ही मुंबई पुलिस दुर्ग आएगी।

मामले को लेकर आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने Lalluram.com से बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है। अभी फिलहाल वह अपने नानी के घर चांपा जा रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि राजनांदगांव की RPF टीम ने भी इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह ये उनकी पकड़ में नहीं आ पाया। इसके बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने इसे धर दबोचा। आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। मुंबई पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ पर हुआ हमला

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था। हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभिनेता की सर्जरी की गई थी। सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। डॉक्टरों ने बताया कि अब एक्टर होश में हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, लेकिन अब भी कई सवाल हैं जिनके जवाब बाकी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H