प्रतीक चौहान, रायपुर. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था. हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था. अब इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले से जुड़े एक संदिग्ध आरोपी को छत्तीसगढ़ RPF ने हिरासत में लिया है.

दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी. इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र किया गया है. पुलिस ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव बताया गया था. इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थी और सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में थी. इस बीच आज RPF की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

Read More – Saif Ali Khan के हमलावर का नया वीडियो आया सामने, वर्सोवा के एक घर में जूते-चप्पल चुराते दिखा चोर …

सैफ के शरीर में घुसा था चाकू का टुकड़ा

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तुरंत उनकी सर्जरी की गई, इस सर्जरी के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के शरीर से 2.5 इंच बड़े चाकू का टुकड़ा निकाला गया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने इसे बाहर निकाला है. डॉक्टर्स ने सैफ की हेल्थ को लेकर 5 गुडन्यूज शेयर किया था.

  • सर्जरी के बाद उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. वो ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं.
  • एक्टर को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स एक्टर की रिकवरी से संतुष्ट हैं.
  • सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने सर्जरी के बाद पहली बार वॉक की है. इसके बाद वो काफी खुश दिखे. उनके घाव भर रहे हैं. सैफ अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं.
  • अगर प्रोग्रेस सही रही तो एक्टर को 2-3 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है.
  • एक्टर को न्यूरोलॉजिकली कोई दिक्कत नहीं है.

शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था, तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे. डॉक्टर नीरज ने कहा, ‘एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है. जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था, लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था. मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग. घर में आपके ऊपर अटैक हुआ, तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया.’

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

सैफ पर हुए हमले के बाद करीना ने शेयर किया पहला पोस्ट

बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा- यह हमारे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी सामने आई घटनाओं से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पापराज़ी लगातार अटकलों और कवरेज से बचें. जबकि हम चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल भारी है बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा भी है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए आवश्यक स्थान दें. मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए आपको पहले से धन्यवाद देना चाहती हूं. करीना कपूर खान.

मुंबई पुलिस ने 7 टीम का गठन किया

इस मामले में मुंबई पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया था. ये टीम इस मामले पर एंगल से जांच कर रही थी. इस मामले पांच हाउस स्टाफ से पूछताछ की गई थी. हाउस हेल्प का एंगल भी सामने आ रहा था. कहा जा रहा है कि घर में घुसे हमलावर की हाउस हेल्प से बहस हो रही थी, जिसे शांत कराने के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बीच में आए थे.