Suspected boat was found in Raigad: रायगढ़ जिले में आतंक की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जिले में दो संदिग्ध नावें मिली हैं, जिनमें एके-47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन नावों को जब्त कर लिया है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को रायगढ़ से दो नावें मिली हैं, जिनमें पहली श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर और दूसरी भरन खोल के तट पर मिली है.
हरिहरेश्वर बीच पर मिली नाव में 3 एके-47 मिली हैं, जबकि दूसरी नाव में लाइफ जैकेट और कुछ दस्तावेज हैं, जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया. दोनों नावों पर कोई मौजूद नहीं था. दो नावों के मिलने की घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि ये हथियार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आतंकी इन हथियारों को समुद्र के रास्ते रायगढ़ लाए थे. फिलहाल इन नावों के मालिक और यह यहां कैसे पहुंची इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
सुरक्षा कंपनी के साथ संबंध?
सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह ओमान की सुरक्षा नौका है, जो रायगढ़ तट पर आई है. इस नाव से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं, जो अब बेकार हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे भी जांच की निगरानी कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस बोट का संबंध एक मल्टीनेशन कंपनी से है, जिसकी पुष्टि कंपनी ने की है. हालांकि, महाराष्ट्र एटीएस मौके पर पहुंच गई है और नाव की जांच की जा रही है.
कंपनी की ओर से बताया गया कि उसकी फर्म समुद्री सुरक्षा से जुड़ी है और उसकी एक नाव समुद्र में पलट गई, जिसे रायगढ़ में बरामद कर लिया गया है. कंपनी ने कहा कि वह घटना से अवगत है और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासन के संपर्क में हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गृह मंत्री से गुरुवार शाम तक सदन को इसकी जानकारी देने को कहा है. रायगढ़ जिला पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और इस संबंध में जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें-
- भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक गंभीर घायल
- Bihar News: BPSC ने आज बुलाई बड़ी बैठक, परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर होगी चर्चा
- पटवारी आज से कर रहे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, बीते छह महीने से कर रहे हैं तकनीकी संसाधन की मांग…
- सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर
- हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मां और बेटे की हुई मौत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक