कोटा, डब्बू ठाकुर। कोटा थाना क्षेत्र के खरगहनी घुटकू मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली. मंगला चौक से अरपा भैसाझार तक नया सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें घुटकू के एक 17 वर्षीय युवक प्रेम सागर लोनिया का कल रात को संदिग्ध परिस्थिति में लाश खरगहनी-खरगहना के बीच में मिली है. मृतक प्रेम सागर के भाई सुख सागर ने युवक के मर्डर की आशंका जताई है. कोनी और कोटा पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, घुटकू में रहने वाले सुख सागर लोनिया अरपा भैसाझर रोड पर पिछले 4-5 माह से रोड़रोलर (बेलन) सिखने के लिए रात में जाया करता था. प्रेम सागर के भाई सुख सागर ने बताया रोड़ में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग काम करते हैं. रोड रोलर चलाने वाले एक बिहारी ने सोमवार की रात 8 बजे प्रेम सागर को रोड़ रोलर सिखाने के लिए बुलाने घर पहुंचा था. इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा. सुबह 4 बजे गांव के एक युवक ने घर में आ कर सूचना दी कि प्रेम सागर का रोड़ रोलर में दबने की वजह से मौत हो गई है.
मृतक के भाई सुख सागर ने आरोप लगाया है रोड़ रोलर चलाने वाले बिहारियों ने ही उसकी हत्या की है. मृतक के दोनों पैर में चाकू का निशान है. सिर कुचला हुआ है. मुंह में टावेल बंधा था व उसके चप्पल और अन्य सामान दूसरे जगह में मिला है. शव के कुछ दूर खेत में जादू टोना का सामग्री मिली है, जिसे देखकर ग्रामीणों द्वारा जादू टोना के नाम पर हत्या किए जानी की बात कह रहे हैं.
वहीं जांच में पहुंची पुलिस ने खेत में काले कलर के कपड़े में मिली पान व नीबू सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स बिलासपुर भेज दिया है. बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.