अजमेर। प्रदेश के बहुचर्चित दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल की जमानत याचिका को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।
आज हाईकोर्ट जस्टिस सी के सोनगरा की बेंच ने जमानत याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है। निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के एडवोकेट प्रीतम सिंह सोनी ने जानकारी दी कि पूर्व में चार्जशीट पेश होने के बाद 22 मार्च को जस्टिस नरेन्द्र सिंह ढ़ड्डा की बैंच में जमानत याचिका लगाई गई थी। मगर हड़ताल के कारण याचिका देर से पेश की गई। इस मामले में न्यायाधीश ने जांच गठित करवा दी है।
जमानत याचिका में कहा गया था कि एसीबी ने न तो याचिकाकर्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और ना ही उससे रिश्वत की कोई राशि बरामद हुई है। इतना ही नहीं उनके पास से आय से अधिक की राशि भी बरामद नहीं हुई है। दलील दी गई थी कि वह करीब ढाई महीने से जेल में बंद है। एसीबी के पास उनके खिलाफ को ठोस सबूत भी नहीं हैं इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए।
बता दें कि अजमेर एसओजी के एएसपी पद पर रहते दिव्या मित्तल पर दवा कम्पनी के मालिक से दो करोड़ रुपए की रिश्वत राशि मांगने का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने दिव्या को बीती 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के चुने गए सदस्य
- Manipur: मणिपुर के 6 इलाकों में फिर से लागू हुआ AFSPA, इधर छह मैतेयी महिला-बच्चों के अपहरण का मामला पकड़ा तूल
- बायपास की खस्ता हालत सड़क पर हाईकोर्ट सख्तः NHAI को चार सप्ताह में सुधार के आदेश
- Bihar News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से देर रात बदमाशों ने की छेड़खानी, फिर…
- पॉवर कंपनी स्थापना रजत जयंती विशेष : जानिए छत्तीसगढ़ में कब और कहां आई थी पहली बार बिजली, अतीत से अब तक ऐतिहासिक सफर