रांची. घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड भाजपा ने मंगलवार को सीमा पात्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. क्योंकि सीमा पात्रा ने अपनी नौकरानी को घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पात्रा पर आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया था. आदिवासी महिला सीमा पात्रा के घर में नौकरानी के रूप में कार्यरत थी. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सुनीता के रूप में पहचानी गई नौकरानी को कथित तौर पर सीमा के द्वारा अपनी जीभ से शौचालय साफ करने के लिए प्रताड़ित किया गया था. सीमा पात्रा पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. पीड़ित आदिवासी महिला सुनीता पिछले आठ साल से सीमा के घर में काम करती थी. पुलिस ने जब महिला को उसके घर से छुड़ाया तो उसकी हालत काफी खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें – बेहिसाब जुल्म : BJP नेत्री बनी हैवान, युवती को बनाया बंधक, गरम तवे से बार-बार दागा, मुंह से पेशाब साफ कराया, दांत तोड़े..

वहीं से एक वीडियो सुनीता का वायरल हुआ, जिसमें वो अपने साथ हुई दरिंदगी को बयां करती दिख रही है. आदिवासी महिला ने आरोप लगाया कि सीमा पात्रा अक्सर लोहे की छड़ और डंडे से उसे पीटा करती थी. अधिक गुस्सा हो जाने पर गर्म चिमटे और छोलनी से दागा करती थी. उसे सीमा ने दो साल से घर में कैद रखा था. कमरे में शौच हो जाने पर मुंह से साफ करवाती थी. पिटाई के कारण उसके कई दांत टूट गए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने सीमा पात्रा द्वारा झारखंड में अपनी घरेलू सहायिका को परेशान करने की खबरों पर संज्ञान लिया.