दिनेश द्विवेदी, कोरिया. जिले के एक निलंबित प्रधानपाठक ने आज जहर सेवन कर खुदकुशी की है. गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानपाठक प्रभुराम बेनवंश की हालत गंभीर बनी हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में भर्ती इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि छिरहाटोला विकासखंड के प्रधानपाठक प्रभुराम बेनवंश ने चुनाव प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंच गया था. प्रशिक्षण कार्य के दौरान असामान्य आचरण करने लगा. इसकी जानकारी प्रशिक्षक को हुई मेडिकल मुलाहिजा कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के आधार पर भरतपुर के रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) ने 16 जनवरी को कलेक्टर से प्रधानपाठक की शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने 22 जनवरी को तत्काल प्रभाव से प्रधानपाठक को निलंबित किया था. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया निर्धारित किया गया था.