पवन दुर्गम, बीजापुर. बोदली भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नगर सैनिक राजू राम गोन्दे की धार-दार हथियार से जघन्य हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने पर जवानों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. जवान बीते दो महीनों से ड्यूटी से नदारद चल रहा था.
बीजापुर के एसपी गोवर्धन ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जवान की हत्या पर अभी भी संशय की स्थिति है कि यह नक्सली घटना है या कुछ और. जवान बीते दो महीने से ड्यूटी से नदारद था, जिसकी वजह से निलंबित किया गया था, घटना के दिन जवान महुआ बीनने के लिए गया हुआ था, जहां उसके पैर को बांधकर धारदार हथियार से शरीर के एक-एक अंग को चोट पहुंचाया गया है. हत्या के तरीके को देखकर माआवादियों पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.